Sunday, March 14, 2010

संजय निरूपम ने की ‘‘सुन सजना सुन’’ की शुरूआत


भोजपुरी हृदयसम्राट व सांसद संजय निरूपम ने पिछले दिनों मुम्बई में शोभीत इन्टरप्राइजेज के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘‘सुन सजना सुन’’ की विधिवत शुरूआत की। श्री निरूपम ने ट्रिनीट्री रिकडिंग स्टुडियो में मुहर्ते का नारियल फोडा और फिल्म के सफलता पूर्वक निर्माण की कामना की। बी॰ के॰ मिश्रा द्वारा निर्मित की जा रही इस फिल्म का निर्देशन आनन्द रावत कर रहे है जो कि ‘‘दहकेला जियरा हमार’’, ‘‘टूअर’’ व हिन्दी फिल्म ‘‘जय सिुदूरी माँ’’ का सफलतापूर्वक निर्देशक कर चुके हैं और फिलहाल इनकी अभी ‘‘अखियाँ बसल तोहड़ी सुरतिया’’ आॅन फ्लोर है। मुहर्ते के अवसर पर बोलते हुए संजय निरूपम ने कहा की ‘‘भोजपुरी भाषा मिठास और अपनत्व के कारण ना सिर्फ भोजपुरीया इलाके में पसंद की जा रही है बल्कि उसे पुरे राष्ट्र में भी प्यार मिल रहा है। भोजपुरी फिल्मों ने पूरे राष्ट्र के साथ-साथ देश की सीमा के बाहर भी अपनी व्यवसाय को बढ़ाया है जो कि अति प्रशंसनीय है। इस फिल्म मे ंमुख्य किरदारो में भोजपुरीया सुपरस्टार रवि किशन, रिंकु घोष, नेपाली सुपरस्टार विराज भट्ट, पुष्पा वर्मा, मनोज वर्मा, व भोजपुरीया महानायक कुणाल सिंह नजर आयेगें वही दिनेश अहीर स्पेशल भूमिका में दिखेंगें। बकौल, निर्देशक आनन्द रावत ‘‘यह एक विशुद्ध प्रेम कहानी है जो समाजिक सरोकार और पारिवारिकी रिस्तो की डोर से बंधी है। इस फिल्म में रवि और रिंकु का रोमांस दिखेगा वही विराज भट्ट रिंकु घोष के भाई की भूमिका में होगें। इस फिल्म के सह-निर्माता मुन्ना यादव है वही गीतकार विनय बिहारी, रमन द्विवेदी, संगीतकार राजेश गुप्ता, कथाकार उषा सिंह व पटकथा संवाद- लेखक मनोज वर्मा व प्रचारक प्रशांत-निशांत है। फिल्म की शुटिंग पूर्वाचल व नेपाल में की जायेगी।

Sunday, February 21, 2010

बैडमैन अवधेश मिश्रा का नया अवतार

भोजपुरी के सबसे लोकप्रिय खलनायक अवधेश मिश्रा का नया अवतार जल्द ही नजर आएगा जला देब दुनिया तोहरे प्यार में में । इंडो - अमेरिकन फिल्म निर्माण कंपनी पन फिल्म्स की इस पहली भोजपुरी फिल्म में अवधेश एक पागल प्रेमी की भूमिका में हैं, जो फिल्म की हिरोइन शिखा से एकतरफा प्यार करते हैं। भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार रविकिशन इस फिल्म में शिखा के प्रेमी की भूमिका में हैं। भोजपुरी फिल्म जगत में बैडमैन के नाम से मशहूर अवधेश मिश्रा बताते हैं की पहली बार किसी फिल्म में उन्होंने इस तरह की भूमिका की है। उन्होंने बताया की शिखा का प्यार पाने के लिए वो हद से गुजरने के लिए तैयार रहते हैं यहाँ तक की अगर कोई उसकी तारीफ भी करता है तो वो इसे बर्दास्त नहीं करते हैं। जला देब दुनिया तोहरे प्यार में को निर्देशित कर रहे हैं धीरज सिंह जिन्होंने राम गोपाल वर्मा सहित हिंदी के कई दिग्गजों के साथ काम किया है। रेड वन कैमरे से शूट हुई भोजपुरी की इस पहली फिल्म के निर्माता पवन कुमार शर्मा हैं जबकि फॉरचुन टेलर की निर्देशिका तेजस्वी कदम भी इस फिल्म को तकनिकी रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए एसोसियेट निर्देशक की भूमिका में हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों में ब्रिजेश त्रिपाठी, कोमल ढिल्लन, अवधेश मिश्रा, फूल सिंह, सीमा सिंह, नीलिमा सिंह, विनोद मिश्रा, शमीम खान, सी।पी.भट्ट, आदि हैं । फिल्म के संगीतकार राजेश- रजनीश, गीतकार विनय बिहारी, पटकथा व संवाद लेखक सुरेंदर मिश्र हैं।

Wednesday, February 17, 2010

जरा देव दुनिया तोहरा प्यार में


आम तौर पर भोजपुरी फिल्म के दीवानों की पहली पसंद एक्शन फिल्मे होती है, लेकिन भोजपुरी फिल्म निर्माण में उतरी अमेरिकन फिल्म कंपनी पन फिल्म्स जल्द ही इस धारणा को बदलने वाली है। पन फिल्म्स की पहली भोजपुरी फिल्म जरा देव दुनिया तोहरा प्यार में प्रेम कथा पर आधारित ऐसी फिल्म है जिसे देख कर यश राज फिल्म्स के बन्नेर तले बनी दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे की याद दर्शको को आ जायेगी और शायद इस फिल्म से भोजपुरी फिल्मो में भी प्रेम कहानियो का चलन शुरू हो जाएगा। ऐसी बात नहीं है की भोजपुरी फिल्म जगत में प्रेम कहानियो को प्रमुखता नहीं डी जाती है लेकिन अच्छी और स्तरीय प्रेम गाथो का यहाँ हमेशा अभाव रहता है। अवार्ड विनिंग फिल्म फॉरचुन टेलर सहित सात बेहतरीन फिल्मो का निर्माण कर चुकी इंडो - अमेरिकन कंपनी पन फिल्म्स की इस फिल्म में भोजपुरी के सुपर स्टार रविकिशन एक ऐसे प्रेमी की भूमिका में हैं जो अपनी प्रेमिका शिखा को पाने के लिए हद से गुजरने के लिए तैयार रहता है। फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं धीरज सिंह जिन्होंने राम गोपाल वर्मा सहित हिंदी के कई दिग्गजों के साथ काम किया है। रेड वन कैमरे से शूट हुई भोजपुरी की इस पहली फिल्म के निर्माता पवन कुमार शर्मा हैं जबकि फॉरचुन टेलर की निर्देशिका तेजस्वी कदम भी इस फिल्म को तकनिकी रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए एसोसियेट निर्देशक की भूमिका में हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों में ब्रिजेश त्रिपाठी, कोमल ढिल्लन, अवधेश मिश्रा, फूल सिंह, सीमा सिंह, नीलिमा सिंह, विनोद मिश्रा, शमीम खान, सी.पी.भट्ट, आदि हैं । फिल्म के संगीतकार राजेश- रजनीश, गीतकार विनय बिहारी, पटकथा व संवाद लेखक सुरेंदर मिश्र हैं।

Monday, September 28, 2009

अब भोजपुरी में राम अवतार



भोजपुरी फिल्मो के सबसे चर्चित निर्देशक असलम शेख अब लेकर आ रहे हैं राम अवतार । भोजपुरी सुपर स्टार रविकिशन अभिनीत इस फ़िल्म से उन्होंने एक नया चेहरा जुबेर खान को भी लॉन्च किया है। दूर्वा प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मात्री विजल राजदा की इस फ़िल्म का एतिहासिक मुहूर्त हाल ही में किया गया। अँधेरी के ट्रियो स्टूडियो में इस मौके पर पूरी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज मौजूद थी। रवि किशन और निर्माता जीतेश दुबे ने नारियल तोड़ कर इसकी विधिवत शुरुवात की । इस अवसर पर अभिनेता दिनेश लाल यादव, ब्रिजेश त्रिपाठी, प्रवेश लाल यादव, निर्माता अभय सिन्हा, चंद्रशेखर राव, मधुसुदन मेहता, निर्देशक राज कुमार पांडे, जगदीश शर्मा, शंकर अरोडा, सोनू त्रिपाठी , अभिनेता समीर राजदा, संगीतकार धनन्जय मिश्रा, आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है की असलम शेख और रविकिशन की जोड़ी ने इसके पूर्व विदाई जैसी सुपर हिट फ़िल्म दी है। यह फ़िल्म बिहार में पचास सप्ताह के बाद भी धूम मचा रही है। मुहूर्त के अवसर पर रविकिशन ने नए अभिनेता जुबेर खान की तारीफ़ की और कहा की भोजपुरी फ़िल्म जगत को ढेर सारे अच्छे अभिनेता की ज़रूरत है, जुबेर निः संदेह अपने अभिनय से भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज में नाम कमाएगा। जुबेर खान ने भी आत्मविश्वास भरे स्वर में भरोसा जताया की वे रवि किशन की बधाई को व्यर्थ जाने नही देंगे।

Thursday, July 9, 2009

इनफिनिटी इंटरटेनमेंट की प्रोडक्शन नंबर वन


भोजपुरी फ़िल्म जगत के प्रसिद्द कैमरामेन शाद कुमार अब निर्देशन की ओर भी कदम बढ़ा दिया है. बतौर निर्देशक उनकी पहली फ़िल्म का मुहूर्त हाल ही में सन्नी सुपर साउंड स्टूडियो में संपन्न हुआ । इनफिनिटी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता पी.मिश्रा व सह निर्माता बी.अली हैं। मुहूर्त के अवसर पर अभिनेता राकेश पांडे, विजय लाल यादव, अभिनेत्री पूनम सागर, सीमा पांडे, उदय श्रीवास्तव, विलास उजावने, चंदू धनवानी, अमृत पाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। संतोष मिश्र द्वारा लिखित इस फ़िल्म के संगीतकार अशोक कुमार दीप, गीतकार अशोक कुमार दीप और राम विनोद पासवान हैं। शाद कुमार के अनुसार इस अनाम फ़िल्म में विनय आनंद, विराज भट्ट, धर्मेश कुमार, पूनम सागर, विजय लाल यादव, उदय श्रीवास्तव, देव मल्होत्रा, पियूष चक्रवर्ती, और राकेश पांडे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।

Thursday, July 2, 2009

भाग्य विधाता बना प्रकाश के किस्मत का भाग्य विधाता


लगभग दो दर्जन भोजपुरी फिल्मो में अभिनय कर चुके अभिनेता प्रकाश जैस की किस्मत कलर्स चैनल ने बदल दी है। कलर्स के धारावाहिक भाग्य विधाता में अपनी बहन की शादी के लिए लड़के का अपहरण करने वाले भाई की भूमिका में प्रकाश के अभिनय की जबरदस्त तारीफ हो रही है। मूलतः बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी इस धारावाहिक में प्रकाश के अलावा ऋचा सोनी, अतुल श्रीवास्तव, सुशील सिंह, भरत कपूर, विशाल आदि मुख्य भूमिका में हैं। प्रकाश जैस के अनुसार हिन्दी फिल्मो में छोटी- छोटी भूमिका के बीच उन्होंने कई सफल भोजपुरी फिल्मो में काम किया लेकिन उन्हें वो पहचान नही मिल पाई जिसकी उन्हें तलाश थी, लेकिन भाग्य विधाता ने उसके लिए संजीवनी का काम किया । प्रकाश ने इस बात को स्वीकार की भोजपुरी फिल्मो में उसके अभिनय के कारण ही उन्हें यह मौका मिला है इसीलिए भोजपुरी फिल्में करना वो कभी नही छोडेंगे। उन्होंने कहा की इस धारावाहिक के बाद उन्हें नित नए ऑफ़र आ रहे हैं , लेकिन समय के आभाव के कारण फिलहाल वो इस पर ध्यान नही दे रहे हैं। भाग्य विधाता में प्रकाश के किरदार को खलनायक के रूप में पेश किया जा रहा है, लेकिन प्रकाश का मानना है की अपने परिवार की भलाई के लिए उठाया गया कदम ग़लत नही हो सकता। समाज में दहेज़ प्रथा फल फूल रही है ऐसे में कुंवारी बहनों के भाई के पास और कोई चारा नही रह जाता है की वो जबरन अपनी बहन की शादी कराये। प्रकाश की आने वाली भोजपुरी फिल्मो में मुन्ना भईया, कबहू छूटे न इ साथ , सिंदूरदान, भईया के ससुरारी में, आदि है। बहरहाल भाग्य विधाता प्रकाश के कैरिअर का भाग्य विधाता ज़रूर बन गया है।

Saturday, June 27, 2009

भोजपुरिया सुरों का संग्राम

भोजपुरी का प्रथम मनोरंजन चैनल महुआ इन् दिनों भोजपुरिया सुरों के संग्राम से गुलज़ार हो रहा है, भोजपुरिया दर्शकों की पहली पसंद बने इस पहले भोजपुरिया सुरों के शो का निर्माण किया है गजेन्द्र सिंह ने जिसे रियलिटी शो का जनक भी कहा जाता है। साईं बाबा टेलीफिल्म ने बिहार और उत्तरप्रदेश के चुन-चुन कर लाये बारह -बारह प्रतिभाशाली सुरों के पुरोधाओ को इस शो में शामिल किया है। प्रसिद्द लोकगायक व अभिनेता मनोज तिवारी मृदुल इस शो में एंकर की भूमिका में हैं जबकि लोकगायिका मालिनी अवस्थी और कल्पना जज की भूमिका में। बहरहाल सुर संग्राम की लोकप्रियता से महुआ का डंका हर ओर बज रहा है